Dhanbad:नूरा स्थित श्री श्री चन्द्रशेखर महादेव गंगा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आरंभ




हजारीबाग नगर के नूरा मोहल्ला स्थित श्री श्री चन्द्रशेखर महादेव गंगा धाम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का आरम्भ भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर झील में पहुंचे कलश यात्रियों के बीच हजारीबाग के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा पहुंचे और हाथों में धर्म ध्वजा थाम कर कलश यात्रा माता- बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ आयोजन समिति द्वारा हर्ष अजमेरा को भगवा पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। 23 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ यह धार्मिक आयोजन के तहत 24 फरवरी को अन्नादिवास एवं हवनात्मक कार्यक्रम, 25 फरवरी को घृतादीवास, शक्रादिवास, फल फूल आदिवास एवं यज्ञ का कार्यक्रम, 26 फरवरी को सहस्त्र धारा अभिषेक श्यादीवास एवं हवनात्मक कर्म एवं नगर भ्रमण कार्यक्रम, 27 फवरी को प्राण प्रतिष्ठा गंगा माता उद्यापन एवं पूर्णाहुति गंगा महा आरती एवं महा भंडारा के साथ होगा। वहीं अंतिम दिन 28 फरवरी को झांकी एवं महा जागरण का आयोजन किया गया है ।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने बताया की ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से सनातन धर्म के जड़ को मजबूती मिलेगी और हमारी नई पीढ़ी को सनातन को मजबूत रखने का बोध प्राप्त होगा ।

Related posts