आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
लोयाबाद:कनकनी ग्रमीण की एक गुट ने कनकनी चार नंबर में गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया।आयोजित प्रेसवार्ता में कनकनी ग्रमीण के नेतृत्व कर रहे राकेश चौहान ने सैकड़ों कनकनी ग्रमीणों ने समक्ष प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कनकनी कोलियरी के अंतर्गत संचालित होने जा रही मेमर्स रामावतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में कनकनी ग्रमीणों द्वारा पांच सूत्री मांग को लेकर विरोध धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।जो 18 अगस्त को कंपनी प्रतिनिधि के साथ सकारात्मक वार्ता हुई।वार्ता में कंपनी द्वारा अस्वस्थ अश्वशन दिया गया कि आपका मांग जायज और उचित है कंपनी द्वारा पहला प्रथमिकता स्थानीय को तथा रैयतों को दिया जाएगा।कंपनी प्रतिनिधि द्वारा कनकनी ग्रमीणों से आग्रह किया कि आज से विरोध प्रदर्शन ना करें।हम और आप ग्रमीण दोनो मिलकर स्थनीय लोगो की जो मांग है उस मांग को आपस मे मिलकर सुलझा लेंगे।मौके पर राजेश चौहान,गौतम पासवान,रमाशंकर चौहान,संजय चौहान,राजेश रविदास ,अरुण भुइयां,गणेश सोनकर,विजय केशरी,राज चौहान,बुतांचौहन, लौ भुइयां,रामजतन ठाकुर,शशि चौहान,उदय पासवान,रामा खटीक,अजय बजरंगी आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।