Dhanbad:उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया पूर्वी टुंडी के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण




डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफटी) के तहत जिले में कार्यान्वित योजनाओं के स्थल निरीक्षण, कार्य की प्रगति इत्यादि के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने एक जांच दल का गठन किया है।

जांच दल द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में डीएमएफटी अंतर्गत चल रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति, कार्य की प्रगति, गुणवत्ता, उपयोगिता, तय मानक के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल की गई।

इसी कड़ी में आज उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने पूर्वी टुंडी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, किचन, डाइनिंग एरिया, शौचालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

Related posts