Dhanbad:एडीएम सप्लाई ने किया चिरकुंडा में आरसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण


डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफटी) के तहत जिले में कार्यान्वित योजनाओं के स्थल निरीक्षण, कार्य की प्रगति इत्यादि के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने एक जांच दल का गठन किया है।

जांच दल द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में डीएमएफटी अंतर्गत चल रही योजनाओं की गुणवत्ता, उपयोगिता, वर्तमान स्थिति, कार्य की प्रगति, तय मानक के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल की गई।

इसी कड़ी में आज एडीएम सप्लाई श्री योगेन्द्र प्रसाद ने चिरकुंडा में लायन्स क्लब से लेकर सोलिड वेस्ट प्रोजेक्ट तक बन रहे आरसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण किया।

Related posts