धनबाद राजपूत एकता मंच का दुतीय अधिवेशन सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन

धनबाद राजपूत एकता मंच का दुतीय अधिवेशन सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन भूली में किया गया इसी दौरान के गणमान्य लोग उपस्थित हुए वही अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदीप सिंह ने समाज से कहा के आज राजपूत समाज में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है समाज कैसे आगे बढ़े इस पर विचार करना चाहिए आज समाज को जागरूक करने की जरूरत है समाज में दहेज प्रथा को खत्म करने पर समाज को विचार-विमर्श करनी चाहिए ताकि हमारा राजपूत समाज आगे बढ़े और उन्नति की ओर जाए इसी उद्देश्य से राजपूत विचार मंच में सभी लोगों को एक मंच पर लाकर समाज की बात की जाती है और वीर कुंवर सिंह के बताए हुए मार्ग दर्शन पर चलकर ही हो सकते हैं

Related posts