गोविंदपुर: मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफ एल एन का प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र गोविंदपुर में चल रहा है। इस प्रशिक्षण में छः बैच में कुल 480 शिक्षक प्रशिक्षित हुए आनंददाई वातावरण में प्रबुद्ध प्रशिक्षकों में ललित कुमार मिश्रा,जय किशोर राय,आलोक कुमार तिवारी, देव नारायण पांडे द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में झारखंड शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा एक से कक्षा तीन तक छात्र छात्राओं का भाषा साक्षरता एवं संख्या ज्ञान देने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में गोविंदपुर प्रखंड के कुल 560 शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे ने उक्त प्रशिक्षण को शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध के साथ छात्र हित में लाभकारी है एवं निश्चित तौर पर इस प्रशिक्षण से आने वाले समय में छात्र-छात्राओं की दशा और दिशा निश्चित बदली जा सकती है। इसके साथ ही एक माह से निरंतर प्रयासरत प्रबुद्ध प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या