भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)थाना कांड संख्या 44/21 के धारा US-18,25,(A)27,29,30NDPS ऐक्ट के तहत मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर पुलिस ने तिन किलो अफीम (कट) के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दी है। चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गिद्धौर पुलिस ने झारखंड ग्रामीण बैंक के समीप बाइक से तिन किलो गिला अफीम जिसे कट भी कहा जाता है उसे बरामद किया है।थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के बाद ग्रामीण बैंक के समीप वाहनों की जांच की गई। इसी क्रम में एक बाइक के डिक्की से मादक पदार्थ मिला है। बाइक के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान गिद्धौर के पांडेटोला निवासी किशोर कुमार पिता गणेश महतो के रूप में हुई है। कोविड-19 जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण