Dhanbad News Azad Duniya News 5 मार्च को फूलों की होली का शानदार एवं रंगारंग का आयोजन
धनबाद: कुकून लग्जरी बिजनेस होटल हर पर्व त्योहारों में धनबाद वासियों के लिए विशेष थीम पर आकर्षक, दर्शनीय और यादगार कार्यक्रम आयोजित कर धनबाद वासियों का दिल जीतता आया है। होटल के प्रबंधक कौशिक डे ने बताया इसी संदर्भ में जानदार और मनोरंजक कार्यक्रमों की कड़ी को जारी रखते हुए कुकून लग्जरी बिजनेस होटल ने होली पूर्व 5 मार्च को धनबाद के लोगों का पसंदीदा केरामेल रेस्तरां में राधा का रंग कृष्णा के संग मनभावन पारंपरिक नृत्य और होली के रसीले गीतों एवं सबसे विशेष फूलों की होली थीम पर बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसमें धनबादवासी देश के प्रख्यात राधा कृष्ण एवं अन्य कलाकारों की टोली अपने नृत्य गान से रिझायेंगे और सबसे खास उपस्थित लोग अपने परिवार, दोस्तों, पार्टनर के संग संयुक्त नृत्य कर फूलों की होली खेलकर यादगार और हार्दिक आनंद उठाएंगे। तथा इसके साथ ही 4 और 5 मार्च को अपने दूसरे खूबसूरत रेस्तरां क्यूब्स बार लाऊंज़ में शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम पेश किया जाएगा जो होली स्पेशल होगा। जो गज़लों के शौकीनों का दिल छू लेगी जिससे बहुत निकट आने वाली होली के आगाज के साथ इस पर्व की खुशियों का रंग दुगना और दिल और मन गजलों से सराबोर हो जाएगा। साथ ही अपने सुपर सर्टिफाइड शेफ के द्वारा हर अवसर पर एक अलग हटकर लाजवाब और जायकेदार डिश लोगों ने पसंद किया है जिनमें मुर्ग जमीनदोज़, हॉट फील्ड रोस्टेड मालाबार चिकन, सिजलिंग मटन खुराना, मिन्टी चिकन रोलेड, मशरूम गुगली एवं वेज के एक से एक जायकेदार डिशेज हैं जो होली के रंग को और गहरा बनाएंगे। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर अभय सिंह ने बताया धनबाद वासियों को होली को और रंगीन और यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम लोगों के लिए यादगार रहेगा तथा फूलों की होली और शाम ए गज़ल कार्यक्रम का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। ईस्टर्न जोन की सबसे अग्रणी और पसंद की जाने वाली कुकून लग्जरी बिजनेस होटल प्रबंधन की ओर से सभी धनबादवासियों को आगामी होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

