Dhanbad:जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार द्वारा आज संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा गया।
अधिकारियों ने बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों का यातायात नियमों के अनुसार चालान काटा। साथ ही साथ लोगो को जागरूक भी किया गया।
दुपहिया वाहन चालकों से कहा गया कि हेलमेट हमेशा पहने और अगर वाहन में 2 व्यक्ति बैठे है तो दोनों हेलमेट जरूर लगाएं। चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया गया।
अभियान के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार एवं ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन ने वाहन चालकों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया।
मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री अमर कुमार पांडेय, सार्जेंट मेजर श्री अरूण कुमार किशन, सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री सुनील कुमार डीआरएसआइयू टीम, पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।