Dhanbad News Azad Duniya News
बैंड बाजे के साथ जमकर मनाया 33 वां होली मिलन समारोह
धनबाद: शनिवार को धनबाद बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने जमकर होली मिलन समारोह का आनंद उठाया। होली मिलन समारोह में झारखंड बार काउंसिल के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं पूर्व धनबाद बार अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने अपने सिरिस्ता में अधिवक्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद बैंड बाजे के साथ कोर्ट परिसर का भ्रमण कर प्रभारी जिला जज सुजीत कुमार, सीबीआई के विशेष जज रजनीकांत पाठक को अबीर लगाया तथा जजों एवं अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को खुशहाल होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उसके बाद बार एसोसिएशन के निर्माणाधीन भवन में बैंड बाजे के साथ राधेश्याम गोस्वामी पहुंचे और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय को अबीर लगाकर होली की बधाइयां दी। वहीं अधिवक्ताओं ने फगुआ गीत गाकर होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद उठाया। होली मिलन समारोह में बार काउंसिल के कार्यकारिणी अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, उदय भट्ट,जनप्रिय चटर्जी सतीश कुमार सिन्हा के बी सहाय, धनेश्वर महतो, प्रह्लाद साव, केके सिंह, विजय सिन्हा नचिकेता गोस्वामी, महेंद्र गोप, जनार्दन बनर्जी ,इतवारी महतो, संजू सिंह ,बीना कुमारी, जिया अख्तर, सोनू विश्वकर्मा, विश्वजीत कुमार, मोहम्मद रमजान, देवदत्त पांडे सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।