धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डी.जे. डेकोरेटर्स संघ ने शांतिपूर्वक मनाया होली मिलन समारोह



धनबाद: सोमवार को तुलिप गार्डन,मेमको मोड़ में धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी 16 शाखाओं सहित धनबाद केंद्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। होली मिलन का आयोजन केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन तेज़ व्रत सिन्हा,उप चेयरमैन सुशील कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष महादेव मंडल, महासचिव शिव कुमार बनर्जी, उपाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, सचिव पंचम शर्मा, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, प्रवक्ता तमन्ना दीवान संरक्षण प्रेस प्रभारी दिनेश कुमार मंडल आदि सभी जिले के पदाधिकारियों के सहयोग से होली मिलन समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पदाधिकारियों ने सभी डी.जे. सदस्यों से आग्रह किया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं तथा ऐसा कार्य ना करें जिसे समाज और प्रशासन को कोई परेशानी हो और होली मिलन समाप्ति पर धनबाद वासियों से शांतिपूर्ण होली मनाने का आग्रह किया गया।

Related posts