धनबाद:झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनबाद इकाई की कतरास में बैठक



धनबाद: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनबाद जिला इकाई की शुक्रवार को बाघमारा प्रखंड के कतरास में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शौकत खान ने किया बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक लाल मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में बाघमारा प्रखंड के लिए उमेश विश्वकर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है।वहीं खुशी कुमारी गुप्ता को जिला सचिव बनाया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाघमारा प्रखंड की पूरी कमेटी 15 दिनों के अंदर बनाकर जिला कमेटी को सौपेगी।साथ ही आधा दर्जन पत्रकारों ने सदस्यता भी लिया। साथ ही उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि अप्रैल में होने वाले कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हम लोग हिस्सा लेंगे और 19 मार्च को धनबाद के सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करेंगे। इस मौके पर प्रदेश कमेटी के सचिव रुस्तम मियां के अलावे मुकेश सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, खुशी कुमारी गुप्ता,उमेश विश्वकर्मा, शेख असलम, संतोष कुमार दे, पप्पू कुमार गुप्ता, विनोद कुमार मोहाली, कलावती मोहाली, आनंद बाउरी आदि मौजूद थे।

Related posts