Dhanbad:सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया



हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ,सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा ,श्रम अधीक्षक एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। सर्वजन पेंशन के तहत वृद्ध ,विधवा, एकल, परित्यक्त महिला ,दिव्यांग एवं एचआईवी ऐड्स पीड़ित लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाना है। झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में सर्वेक्षण कर सभी योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन से आच्छादित करना है। सर्वजन पेंशन के अंतर्गत सभी लाभुकों को ₹1000 प्रत्येक माह के 5 तारीख तक दिया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार में रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। वैसे परिवार जो आयकर अदा करता हो या आवेदक स्वयं या पति-पत्नी केंद्र एवं राज्य सरकार या केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित/ सेवानिवृत और पेंशन /परिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा हो उसको छोड़ कर सभी योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन के अंतर्गत आच्छादित करना है।

Related posts