Ranchi News
महिला दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार द्रारा “” खेलो इंडिया दस का दम “” के अन्तर्गत खेल गांव राँची मे जूडो चैम्पियनशिप का शानदार आयोजन किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया की भारत सरकार ने सिर्फ लड़कियों वा महिलाओ के लिए देश के दस शहरों मे दस विभिन्न खेलों का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से किया है जिसमे जूडो का आयोजन झारखंड राज्य के रांची शहर को दी गई .उक्त चैम्पियनशिप मे धनबाद की आठ बालिकाओं ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 7 पदक पर कब्जा किया.
सभी पदक विजेता खिलाड़ी डी.ए.वी.कोयला नगर ,
धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच वा धनबाद मार्सेल आर्ट सेंटर शास्त्री नगर की छात्राएं हैं.
पदक विजेता जूडोका इस प्रकार है –
स्वर्ण पदक
पुजा कुमारी
कृतिका कुमारी
रजत पदक
अदिति गुप्ता
सिद्धी कश्यप
सिद्धी तरवे
कांस्य पदक
सीता कुमारी
अनुष्षिका
कोच : विनायक वैभव ( ब्लैक बेल्ट)
सहायक कोच : राहुल कुमार
मैनेजर: स्मिता दराद.
धनबाद की लड़कियों के शानदार प्रदर्शन पर धनबाद जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलुब हासमी,कोषाध्यक्ष विनय रिटोलिया, दिनेश मंडल, मो.तौराब खान, पंचम शर्मा,सुदीप चक्रवर्ती,आरती कुमारी, अरूण कुमार, मनोज सिंह, गणेश कुमार,राहुल शर्मा,अक्षय कुमार, संजय रवानी,प्रेम बावरी,सोमनाथ चौहान वा माया चौहान ने बधाई वा शुभकामनाएं दी हैं.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या