Dhanbad News
धनबाद : सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर धनबाद जिले में अवैध रूप से गोलगप्पा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की धनबाद जिले के सभी क्षेत्रों में खासकर धनबाद शहर में अवैध रूप से गोलगप्पा की बिक्री की जा रही है.जिसमें पूरी तरीके से गलत पानी का उपयोग किया जाता है और उसके पास माडा द्वारा निर्गत किया गया कोई भी लाइसेंस नहीं है और आम जनता से अवैध पैसा भी लेता है.गोलगप्पा में गलत खाद्य सामग्री रहने से बहुत सारा लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं. खासकर महिलाओं पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है.अतः आपसे आग्रह है कि आप अपने स्तर से एक कमेटी बनाकर इस पर रोक लगाने की कृपा करें.
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)