Dhanbad:ईडी के समक्ष पेश होंगे डीएसपी यज्ञनारायण और दारोगा प्रयाग दास, पंकज मिश्रा से रिम्स में मिलने का हुआ था खुलासा



रांची: ईडी के सामने आज पेश होंगे रिटायर्ड डीएसपी और दरोगा. पकंज मिश्रा मामले में इनसे ईडी की होगी विशेष पूछताछ. बता दें, साहिबगंज अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा के रिम्स में न्यायिक हिरासत के दौरान उनसे लोंगों की मुलाकात करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय नें इन दोनों को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है.

मालूम हो ईडी द्वारा भेजे गए समन के आलोक में सोमवार को रांची के ईडी जोनल कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी और दारोगा प्रयाग दास उपस्थित हो सकते हैं जहां उनसे कई गंभीर मुद्दों पर पूछताछ की जाएगी. बता दें इन दोनों को सोमवार की सुबह 11 बजे एजेंसी के दफ्तर में तलब किया गया है.
बताते चलें कि सोमवार को रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी और पूर्व में साहिबगंज में पोस्टेड रहे यज्ञनारायण तिवारी से पूछताछ की जाएगी. वहीं पहली बार समन जारी किए जाने पर यज्ञनारायण तिवारी ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. उन्होने पहले समन पर पुलिस मुख्यालय से राय लेने के बाद उपस्थित होने की बात कही थी.

ऐसे में ED ने उन्हें पुन: समन भेजकर रांची जोनल आफिस तलब किया है. वहीं यज्ञनारायण तिवारी की तरह ही प्रयाग दास को भी पंकज मिश्रा से अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में समन किया गया है.

बता दें रांची बरियातू थाने में पोस्टेड 2012 बैच के दारोगा प्रयाग दास से भी ईडी पूछताछ करेगी. प्रयाग दास भी रिम्स में पंकज मिश्रा से पेइंग वार्ड में मुलाकात कर चुके हैं. रिम्स में लगे सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद ईडी ने प्रयाग दास को भी समन भेज कर सोमवार को सुबह 11 बजे बुलाया है.

Related posts