Azad Duniya News
रांची: अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में अपने भाषण के दौरान ये कहा था कि उन्हे महिलाओं ने बताया था कि उनके साथ रेप और छेड़खानी हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पूरे मामले की जानकारी जुटाने के लिए पहुंची. इसे लेकर कांग्रसियों का पारा चढ़ गया है.
अपने आक्रमक तेवर में झारखंड राज्य की कांग्रेस दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि अडानी मामले पर राहुल गांधी के सवालों से पीएम मोदी घबरा गए हैं. राजेश ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के परम मित्र अडानी को बचाने और सच्चाई को छुपाने की कवायद में पूरी तरह बौखला गयी हैं.
और इसी बौखलाहट में भाजपा सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से महिलाओं द्वारा साझा किये गये अपने दर्द एवं समस्याओं को लेकर 45 दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के घर जाकर पूछताछ की. यह पूरी तरह से मोदी सरकार की कायराना एवं तानाशाही रवैया को दर्शाता है.
बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके द्वारा दिये गये एक बयान को लेकर बीते रविवार दिल्ली पुलिस मामले में जानकारी जुटाने राहुल गांधी के घर पहुंची थी. इसके बाद राहुल ने ईमेल कर के दिल्ली पुलिस से 8-10 दिनों का समय मांगा है. इस मेल में राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होने 30 जनवरी को बयान दिया और दिल्ली पुलिस इस बयान के 45 दिन बाद मुझसे जानकारी मांग रही है.
मालूम हो कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्हें कई महिलाएं मिली और उन महिलाओं ने बताया कि उनके साथ रेप और छेड़खानी हुई है. इसी बयान को लेकर राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस उन महिलाओं के बारे में जानना चाहती है. वहीं राहुल गांधी के घर पुलिस के जाने से पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस पाटी ने मोदी सरकार एवं दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल गांधी पर की गयी घटना को शर्मनाक बताया है. साथ ही कहा है कि अडानी मामले पर राहुल गांधी के सवालों से पीएम घबरा गए हैं. वहीं झारखंड राज्य कांग्रेस ने भी इस मामले पर घोर आपत्ति दर्ज की है. कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिलों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया जाए. बता दें कांग्रेसी आज झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में अमित शाह का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करेंगे.