Dhanbad:मैट्रिक में 28575 व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 7123 परीक्षार्थी


Dhanbad News Azad Duniya News


मैट्रिक व इंटरमिडिएट की छठे दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बज्रगृह – सह – जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज जिले के 103 सेंटर पर मैट्रिक के लिए सामाजिक विज्ञान तथा 88 सेंटर पर इंटरमिडिएट आर्ट्स के लिए एंथ्रोपोलॉजी व इंटरमिडिएट साइंस तथा इंटरमिडिएट कामर्स के लिए इकोनोमिक्स की परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हाई स्कूल पुटकी तथा एसएसएनएम सिजुआ का भ्रमण किया।

मैट्रिक की परीक्षा में 28846 में 28575 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 271 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 7199 में 7123 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी भी अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट प्राप्त कर अपनी देखरेख एवं पुलिस अभिरक्षा में बज्रगृह सह जिला नियंत्रण कक्ष (राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद) में हस्तगत कराए।

मंगलवार, 21 मार्च 2023, को मैट्रिक के लिए संगीत तथा इंटरमिडिएट आर्ट्स के लिए हिस्ट्री की परीक्षा होगी।

Related posts