धनबाद : बाईपास रोड धनबाद सिटी स्कूल के समीप रोड एवं नाली की स्थिति जर्जर होने की वजह से आने जाने वाले लोगों को हो रही है काफी दिक्कत है पिछले कई वर्षों से रोड एवं नाली की स्थिति जर्जर होने के कारण कई दुर्घटना पहले भी घट चुकी है वार्ड नंबर 17 में रोड को लेकर काफी समस्या है बारिश होने की वजह से यहां हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बगल में स्कूल है बच्चों का आना जाना लगा रहता है जिस वजह से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।