Ranchi News Jharkhand news
आजाद दुनिया न्यूज
रांची: सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है. बता दें राजधानी में शुक्रवार को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके कारण प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट में सिर्फ जुलूस में शामिल हुए वाहनों का ही प्रवेश होगा.
जबकि इस रूट में सामान्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. मेन रोड, रेडियम रोड, क्लब रोड सहित अन्य रूट में जुलूस में शामिल वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक रहेगी. वही त्योहार को देखते हुए रांची में सुबह से बड़े वाहनों का प्रवेश भी शहर में नहीं होगा. वहीं प्रसाशन द्वारा तय रूट में हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला रूट के वाहनों का आवागमन रिंग रोड से होकर होगा.
बता दें डीसी के निर्देश के बाद ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने रूट चार्ज जारी कर दिया है. सरहुल को लेकर डीसी और एसएसपी ने संयुक्तादेश जारी करते हुए सरहुल के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. इधर सभी थाना क्षेत्रों में 10 गश्ती दलों को तैनात किया गया है.
सरहुल की शोभायात्रा को लेकर शुक्रवार को रांची के विभिन्न इलाकों में दिन में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बता दें ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया जाएगा. इस बारे में रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जरूरत के अनुसार ही पावर कट करें. साथ ही कहा कि अभियंता संबंधित क्षेत्र के थाने से संपर्क में रहते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पावर कट पर निर्णय लें.
साथ ही उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र से जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकलती है, उन क्षेत्रों में बिना कारण पावर कट से बचें. मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहुबाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी इलाके में जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है. यह भी निर्देश दिया गया है कि जुलूस निकलने और वापसी तक थाने की अनुमति से पावर कट और बहाल किया जाए.
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)