Dhanbad News Azad Duniya News City News
धनबाद: शुक्रवार को एनएसयूआई मैथन कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष आतिश कुमार गोप के नेतृत्व में छात्रों से संबंधित समस्याओं को लेकर कॉलेज में 10 से 2 बजे तक तालाबंदी की गई।आतिश कुमार गोप ने बताया ज्ञात होकि कॉलेज में समेस्टर 5 का इंटरनल परीक्षा चल रही है जिसमें बड़े स्तर पर धांधली हो रही है, छात्रों को बाहरी भीतरी देखकर अंक दिया जा रहा है,वैसे छात्र जो शिक्षक के खास हैं उन्हें पूरा अंक दिया जा रहा है और उन्हें प्रश्न पहले ही व्हाट्सएप पर मिल जाया कर रहा तथा एक ही शिक्षक एक साथ दो कक्षा में परीक्षा ले रहे हैं जिस कारण से कदाचार मुक्त परीक्षा हो पाना संभव नही है.शिक्षा की गुणवत्ता के साथ समझौता हो रहा है,
और कॉलेज में परीक्षा देने वालों के लिए कोई भी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम नहीं है, कक्षा में ना तो पंखा चल रहा है ना ही कैंपस में पीने का साफ पानी है। कॉलेज में जो जिम का सामान खरीदा गया था वह सामान भी नदारद है।छात्रों के इस्तेमाल से दूर हैं। जब इन समस्याओं के बारे में कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की गई तो कॉलेज के बड़ा बाबू के द्वारा बंगाल से आने वाले छात्र,जो की बड़ी संख्या में कॉलेज में अध्यनरत हैं उन्हें “बाहरी छात्र आकर सही गलत बताएंगे” कहकर बेइज्जत किया गया था, तथा उनके साथ बदसलूकी की गई थी। उक्त मामलों को लेकर एनएसयूआई के द्वारा कॉलेज में तालाबंदी की गई तथा कॉलेज प्रबंधन का घेराव किया गया।मांग रखी गई है कि कॉलेज में पूर्ण कालीन प्रिंसिपल चाहिए, क्योंकि वर्तमान प्रिंसिपल दो कॉलेज का प्रभार संभाल रहे हैं और सप्ताह में एक दिन है कॉलेज आते हैं। आंदोलन के बाद मौके पर तत्काल प्रिंसिपल डॉ कौशल कुमार पहुंचे।
उन्होंने छात्रों के सामने उक्त मामले पर जांच की बात कही, तथा उन्होंने आदेश दिया कि आंतरिक परीक्षा शिक्षक की उपस्थिति में ही होगा और कदाचार मुक्त लिया जाएगा।उन्होंने शिक्षक के द्वारा छात्रों के साथ बदतमीजी की बात पर जांच कमेटी बनाने की बात कही । तब जाकर छात्रों का विरोध थमा और कॉलेज का ताला खोला गया। उक्त मामले पर इगारकुंड सर्किल ऑफिसर आश्वासन दिया जिसके बाद ताला खोला गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैथन कॉलेज के अध्यक्ष अतीश कुमार गोप , एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान , जिला महासचिव रोहित पाठक ,जिला सचिव मनीष झा, शबाना परवीन, सईबा परवीन, शमा परवीन, आरती ठाकुर, अंकिता कुमारी,सुनंदा झा,रानी वर्मा,श्रुति कुमारी, तनु कुमारी, प्रशान्त वर्मा,राज वर्मा, नुकुल पासवान,अंकित कुमार,विशाल केशरी,विशाल झा,अंकित यादव,दीपक सिंह, शाबाज़,पिंटू कुमार,तौसीफ इमाम,संदीप गुप्ता, विश्वकर्मा यादव,नितेश प्रताप,गणेश कुमार,आदर्श सिंह,कौशल प्रसाद,अभिषेक सिंह,राज, साथ में 800 से जायदा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।