Dhanbad:विशाल बने विश्व बाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष



धनबाद: विश्व बाल्मीकि समाज के अध्यक्षया प्रियंका चौधरी ने वेस्ट मुडीडीह धनबाद निवासी सह दुर्गा सोरेन सेना के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि को विश्व बाल्मीकि समाज का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।विशाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज के बुद्धिजीवीयो व गणमान्य लोगों ने विशाल बाल्मीकि को बधाई देते हुई कहा कि अब झारखंड में समाज को मजबूती प्रदान होंगी। अध्यक्षया प्रियंका चौधरी ने आशा व्यक्त किया कि श्री बाल्मीकि द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ समाज हित मे कार्य करेंगे । बधाई देने वालो में राजकुमार बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि, रमेश बाल्मीकि, बिट्टू बाल्मीकि,गोलू बाल्मीकि, समीर बाल्मीकि सहित अन्य लोग शामिल है।

Related posts