Dhanbad:भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांग्रेस की ओर से बिराजपुर बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया

Dhanbad News City News Congres Neta Rahul Gandhi
जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी गोविंदपुर की ओर से बिराजपुर बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनोहरी ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आयी है. राहुल गांधी के सवाल पूछने से मोदी जी डर गये है. सवाल पूछने पर ही मोदी सरकार ने षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करायी. कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ खिलाफ जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत गोविंदपुर प्रखंड के बिराजपुर गांव से शुरू की है. कहा मोदी सरकार सारी सरकारी कंपनियों को बेच रही है. आनेवाले दिन में मोदी पूरे देश को बेच देंगे. मोदी के तानाशाही रवैया से राहुल गांधी डरनेवाले नहीं है. इस सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी बढ गयी है. मोदी सरकार सरकारी खंजाने को लूटने पर तुली हुई है. जब राहुल गांधी का बंगला खाली कराया गया तो फिर अडवाणी व मुरली मनोहर जोशी का बंगला खाली क्यों नहीं खाली कराया जा रहा है. भाजपा विपक्षी पार्टियों को टारगेट कर यही है. श्री सिंह कहा कि अपने दोस्त अदाणी से मिलकर मोदी ने 20 हजार करोड का घोटाला किया है. इसपर संसद में राहुल गांधी के सवाल पूछने पर उनकी सदस्यता रद्द करायी गयी. कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार हाड़ी ने संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह से भाजपा की मोदी सरकार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल करते हुए हमारे जन जन के नेता श्री राहुल गांधी जी को षड्यंत्र के तहत सांसद सदस्यता रद्द करने का जो काम किया है । वह काफी निंदनीय है और यह बहुत ही निचली स्तर की राजनीति है जिस तरह से कांग्रेस 70 साल जनता के आशीर्वाद से देश को विकासशील बनाने का कार्य किया है उसके ठीक उसके उल्टे भाजपा सरकार ने 9 साल में देश को 9 नतीजा कर रसातल में पहुंचाने का कार्य किया । जिसका जीता जागता उदाहरण रक्षा तंत्र में ₹20 ,000, हजार करोड़ रूपए का दुरुपयोग इस तथ्य को साबित करता है अगर कांग्रेस उस समय सरकारी तंत्रों का गलत इस्तेमाल किया होता तो आज भारतीय जनता पार्टी देश के कुर्सी पर आज विराजमान नहीं होती । लोग आज जेल के सलाखों के पीछे नजर आते । देश को सजाने एवं सवारने का काम एकमात्र कांग्रेस ने ही किया । भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है इसका जवाब आने वाला 2024 के लोकसभा चुनाव मे जनता खुद देगी ।सभा को प्रदेश महासचिव रविंद्र वर्मा कार्यकारि अध्यक्ष रशिद रजा अंसारी, बीस सूत्री समित के लक्ष्मण तिवारी गोविंदपुर प्रभारी योगेंद्र सिंह योगी, क्यूम खान, नवनीत नीरज, अशोक लाल, एसके मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर अवधेश पासवान, अक्षेश्वर सिंह, बबलू दास, सफीउद्दीन अंसारी, विश्वनाथ बाउरी, निरंजन तुरी, प्रसाद निधि, गोपाल दास, मधुसूदन पंडित, रमेश जिंदल, टिंकू चौधरी, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. संचालन गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाडी ने किया.

Related posts