Dhanbad:1 मई को भव्य डांस कंपटीशन आयोजित करेगी डांस विद सनातन

Dhanbad News Azad Duniya News City News


धनबाद: आगामी 1 मई को धनबाद में डांस विद सनातन की ओर से डांस कॉम्पीटिशन का भव्य आयोजन होने जा रहा है।मंगलवार को आयोजक इस्तियाक अहमद एवं सैफ आरजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यक्रम में पुरे भारतवर्ष से यूट्यूब क्रिएटर आ रहे हैं जिसमें झारखंड धनबाद से डांसर सनातन शामिल होंगे। इस शो में लगभग 5,000 दर्शक शामिल होंगे।झारखंड धनबाद में युटुब क्रिएटर को लेकर पहली बार ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में डांस यू एन ए मोटिवेशन पर मीट अप भी होगा।डांसर सनातन से जुड़े लोग फर्श से अर्श तक का सफर कैसे तय किया यह भी बताया जाएगा। यह आयोजन आमंत्रण रानी तालाब धैया में होगा।

Related posts