धनबाद: बुधवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में ऑटिज़्म पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया से आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चटोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक आर के प्रभात, सीनियर मैंनेजर मनोज कुमार, समाजसेवी नन्द कुमार महाराज तथा उनकी टीम थे। सभी अतिथियों में सचिव अनीता अग्रवाल,एवं दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शूरुआत की। पूरे स्कूल का निरीक्षण कर समीर चटोपाध्याय ने पहला कदम स्कूल का दिव्यांगता के क्षेत्र में होने वाले कार्य की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि अनिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों का उत्थान है जो एक महान कार्य है तथा हम समाज के हर वर्ग के लोगो को इनकी तन मन धन से मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि वे अपनी तरफ से पहला कदम रूपी सेवा मन्दिर की हरसंभव मदद करते रहेंगे। उन्होंने पहला कदम स्कूल परिवार की भी तारीफ करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयास-प्रयत्न से ही ये दिव्यांग बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है। भीषण गर्मी
में बच्चो के उपयोग हेतु उन्होंने 13 पंखे भेंट किये। नंदकुमार महाराज ने पहला कदम स्कूल के द्वारा 18 वर्ष की उम्र से अधिक के बच्चों को स्वावलम्बन की राह में जोड़ने के महान कार्य की पुरजोर प्रशंशा की और कहा कि ये बहुत ही नेक कार्य है।सचिव अनिता ने सभी अतिथियो को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।पहला कदम परिवार ने समीर चटोपाध्याय, नन्द महाराज एवं सभी अतिथियों का उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।