धनबाद: बुधवार को जिला आजसू पार्टी कार्यालय में नायक रघुनाथ महतो शहादत दिवस मनाया गया।आजसू जिला महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा की ईस्ट इंडिया कंपनी ने जमीन की मालगुजारी लेनी शुरू की थी, तो 1769 में रघुनाथ महतो के नेतृत्व में चुहाड़ विद्रोह शुरू किया गया था। अंग्रेज और उनके पिट्ठू जमींदारों ने घृणा प्रदर्शित करने के लिए इसका नामकरण चुहाड़ किया था। उन्होंने कहा सन् 1769 में छोटानागपुर के इलाके में एक विद्रोह हुआ। यह विद्रोह अंग्रेजी हुकूमत द्वारा जल, जंगल और जमीन के लिए किया गया सबसे पहला विद्रोह था। हालांकि इस विद्रोह के दौरान रघुनाथ महतो एवं उनके अनेक साथी शहीद हो गए।परंतु इस विद्रोह की अनुगूंज बाद के विद्रोहों में साफ सुनाई दी। कुल्लू चौधरी ने कहा कि बचपन से ही देशभक्त व क्रांतिकारी स्वभाव के थे रघुनाथ महतो थे।ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जंगल-जमीन के बचाव एवं नाना प्रकार के शोषण से मुक्ति के लिए विद्रोह किया, जिसे चुहाड़ विद्रोह कहा गया।मौके पर केन्द्रिय सदस्य रतिलाल महतो,केन्द्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी,महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह,महानगर महासचिव दिलीप सिंह,अध्यक्ष जीतू पासवान,महानगर उपाध्यक्ष संतोष पासवान,कलियासोल प्रभारी संतोष कुशवाहा,प्रदीप महतो,बब्लू पासवान छात्र नेता विशाल महतो, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।