धनबाद:बुधवार को धनबाद जिला के गुरु नानक कॉलेज में एनएसयूआई के द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। तथा राहुल गांधी के समर्थन में छात्रों के विचारों को पोस्टकार्ड के माध्यम से केंद्र की गूंगी बहरी तानाशाही निकम्मी सरकार को जगाने का काम किया गया। पोस्ट कार्ड के माध्यम से छात्रों ने देश में लोकतंत्र पर हो रहे लगातार हमले का विरोध किया तथा राहुल गांधी के साथ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करते हुए उन्हें सदन से बाहर करने तथा चौतरफा वार करने का विरोध जताया गया।मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के एक दर्जन पूर्व सांसद ऐसे हैं जो आज किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं फिर भी उन्हें सरकारी बंगला दिया गया है और कारण बताया गया है कि आतंकवादियों से खतरा है, और जिस व्यक्ति के घर से दादी और पिता जी देश के प्रधानमंत्री रहते हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए हैं उन्हें आप घर से निकाल सड़क पर लाने का काम कर रहे हैं, यह सब कार्रवाई दर्शाता है कि आप विपक्ष के आवाज को दबाने में लगे हुए हैं और किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष आत्मा की तरह होती है,तथा उसपर सत्ता का मार बहुत ही हानिकारक होता है और केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश को लोकतंत्र से राजतंत्र की ओर ले जा रही है।जिसका हम युवा विरोध करते हैं और अब चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कड़े कदम उठाए जाएंगे।गुरु नानक कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सनी सिंह,आयुष सिंह, सुंदर कुमार,रोहित मंडल,शुभम झा,कुणाल कुमार,नेहा शर्मा, अरुण कुमार,ऋषि, श्रेया पांडे, आदित्य सिंह समेत दर्जनों एनएसयूआई नेता गन मौजूद थे ।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)