Dhanbad:विश्व स्वास्थ्य दिवस मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा ने आयोजित किया निशुल्क दंत जांच शिविर

Dhanbad News Azad Duniya News City News

धनबाद:शुक्रवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अंतर्गत कोल् सिटी शाखा धनबाद के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर न्यू मार्केट, बैंक मोड़ स्थित रस्तोगी डेंटल क्लिनिक में निःशुल्क दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 13 मरीजों के दांतों का डॉ.आकाश रस्तोगी व् उनकी टीम द्वारा सफल जांच किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल द्वारा डॉ. आकाश रस्तोगी को पुष्प गुच्छ व् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर आयोजन के उपरांत शाखा अध्यक्ष ने बताया की शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों की तरह दांत भी मुख्य अंग है जिसको अक्सर जाने-अनजाने में व्यक्ति द्वारा अनदेखा किया जाता है जिसका दुष्परिणाम देखा गया है और इसी के मद्देनजर स्वच्छ दातों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यह कैंप लगाया गया है। अध्यक्ष ने कहा संस्था हमेशा की तरह समय-समय पर स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के निःशुल्क जांच शिविर आगे भी लगाती रहेगी। डॉ. रस्तोगी ने बताया कि स्वस्थ दांतों के लिए प्रतिदिन नियमतः सुबह और संध्या को दांतों की सफाई करनी चाहिए जिससे दांतों को कैविटी व् अन्य परेशानियों से बचाया जा सकता है। मौके पर डॉ. रस्तोगी रवि रस्तोगी, शशि रस्तोगी सहित शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव आशीष बंसल,रवि अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक सुशील मित्तल,शेखर जालुका,विष्णु भीमसरिया,राहुल मजारिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related posts