Dhanbad:सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ ने दिया दिवंगत शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि



धनबाद: झारखंड राज्य सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश सदस्य एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अलार्गो भंडारीदह स्थित पैतृक आवास में मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।साथ ही संघ द्वारा मांग किया गया की वर्तमान में सहायक अध्यापकों का जो वेतनमान का जो अधूरा सपना स्वर्गीय मंत्री द्वारा पूरा नहीं हो पाया जिस कारण सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ वर्तमान सरकार से मांग करती है की माननीय मंत्री जी का सपना को पूरा करने के लिए उनके उत्तराधिकारी पुत्र राजू महतो उर्फ अखिलेश महतो को शिक्षा मंत्री पद दिया जाय ताकि राज्य के सहायक अध्यापकों का एक मांग वेतनमान का सपना पूरा किया जाए।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बिनोद बिहारी महतो, प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पांडे, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष भागवत तिवारी, धनबाद जिला अध्यक्ष निरंजन दे, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्रवक्ता नयन मिश्रा, सह सचिव प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड सचिव संतोष कुमार , हालदार कुंभकार, मोहम्मद सरफुद्दीन, परेश कुंभकार आदि सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related posts