धनबाद: शनिवार एनएसयूआई ने बीएसके मैथन कॉलेज के परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत यूजी सेमेस्टर 5 की परीक्षा की शुरुआत 11 अप्रैल से होने को है जहां बीएसके मैथन कॉलेज का परीक्षा केंद्र वर्तमान में केके टीटी कॉलेज गोविंदपुर निर्धारित की गई है। जिला सचिव मनीष झा एवं बीएसके मैथन कॉलेज के उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन ने कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात की साथ ही मांग पत्र देते हुए कहा है कि बीएसके मैथन कॉलेज का परीक्षा केंद्र केके टीवी कॉलेज गोविंदपुर निर्धारित की गई है जोकि हमारे कॉलेज से काफी दूरी पर है तथा मैथन कॉलेज में बहुत से विद्यार्थी बंगाल से भी आते हैं ऐसे में उन विद्यार्थियों का समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंचना एवं छात्राओं को अंधेरा होने से पूर्व अपने घर पहुंचने में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसे ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई यहा मांग करती है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व मैथन कॉलेज का परीक्षा केंद्र किसी नजदीकी कॉलेज को बनाया जाय।