Dhanbad:ईट-मिट्टी लघु खनिज मूल्य निर्धारण करने हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न



Dhanbad News Azad duniya news City News

झारखंड लघु खनिज रियायत नियमावली 2004 के नियम 66 के तहत ईट-मिट्टी लघु खनिज के मूल्य निर्धारण करने हेतु गठित समिति की बैठक उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा झारखंड लघु खनिज रियायत नियमावली 2004 के नियम 66 के तहत ईट-मिट्टी लघु खनिज के मूल्य निर्धारण करने हेतु विभिन्न पैरामीटर्स पर चर्चा की गई।

जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर ने बताया कि धनबाद जिला अंतर्गत ईट मिट्टी के मूल्य निर्धारण करने हेतु एक समिति उपायुक्त धनबाद के आदेशानुसार गठित है।उन्होंने बताया कि ईट-मिट्टी लघु खनिज के मूल्य निर्धारण करने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, इसके पश्चात मूल्य निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है।

बैठक में उपायुक्त सह समिति अध्यक्ष श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता(राजस्व) श्री नंदकिशोर गुप्ता, वाणिज्य कर विभाग से श्री पंकज वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह मौजूद थें।

Related posts