Dhanbad:दिव्यांगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु पहला कदम का जागरूकता कैंप



धनबाद:जगजीवन नगर स्थित नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के शिक्षकों के द्वारा मंगलवार को कतरास, छाताबाद तथा आसपास के सुदूर क्षेत्रो में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य उदेश्य था कि कोई भी दिव्यांग सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के अभाव में घर पर न रह जाये। शिक्षकों द्वारा कैंप में सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दे कर उन्हें भी उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। दिव्यांग बच्चो के सभी सर्टिफिकेट जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र,निरामय सर्टिफिकेट,रेलवे कनशेसन,आधार कार्ड,लीगल गार्जियनशिप इत्यादी जो भी नही बने हुए है उन्हें बनाने में पहला कदम स्कूल पूरी मदद कर रहा है। साथ ही साथ दिव्यांग बच्चों के माता पिता को भी विशेष ट्रेनिंग देते है जिससे स्कूल से घर जाने के बाद भी पेरेंट्स बच्चो को शिक्षकों की तरह ही ट्रीट कर उन्हें सामान्य बच्चों की तरह सामान्य जन बनने में सहायक बन सके। मंगलवार के सेशन में करीब 20 अभिभावकों को ट्रेनिंग दी गई। पहला कदम के स्पेशल शिक्षकों की टीम के प्रयासों का लाभ करीबन 15 से 20 बच्चो ने लिया। सचिव अनिता अग्रवाल ने कहा कि समय समय पर लगने वाले जागरूकता कैम्प का लाभ उठाकर यदि अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों को घर पर न रख उन्हें भी स्कूल भेजें और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में मदद करे यही इस जागरूकता कैम्प का मुख्य उद्देश्य है।

Related posts