Dhanbad News Azad Duniya News City news
धनबाद:धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव की विपुल बज चुकी है और पिछले दिनों धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के चलते उच्च न्यायालय को भी आदेश पारित करना पड़ा था। मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्पेशल कमेटी की बैठक बार लाइब्रेरी परिसर में हुई। जिसमें सुमिरन पाल,ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह,भागीरथ राय और पीसी महतो अधिवक्ताओं ने स्पेशल कमेटी के सदस्य के रूप में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किस सत्र 17 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे बार परिसर में जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें धनबाद बार के सभी सदस्यों से निवेदन किया गया है के सभी सदस्य समय पर पहुंचकर जनरल बॉडी की मीटिंग में भाग लें । इसके लिए निवर्तमान कमेटी को कहा गया है कि आप बैठक की समुचित व्यवस्था जल्द से जल्द कर सूचित करें।साथ-साथ सदस्यों ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए भी निर्णय लिया है।कहा गया की बैठक हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।जनरल बॉडी की बैठक में इलेक्शन कमिटी के लिए नाम मांगी जाएगी जिसे स्पेशल कमिटी बार काउंसिल झारखंड को नामों की सूची भेज देगी।