Dhanbad:आनंद वर्मा का हत्यारा डोमा भूइंया गिरफ्तार

Dhanbad News Azad Duniya News City news

धनबाद:पुलिस ने आनंद वर्मा हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस हत्यारे डोमा भूइंया को गिरफ्तार कर ली है।एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मिडिया को जानकारी देते हुए बताया आनंद वर्मा की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही मिलकर की थी।हत्या के बाद शव को बंद खदान में फेंक दिया था।पुलिस अनुसंधान में 3 अप्रैल को अलक़डीहा ओपी अंतर्गत ईस्ट बरारी सेठ कोठी में बंद पड़े खदान से बरामद हुआ था अज्ञात शव /कंकाल,जिसकी पहचान आनंद वर्मा के रूप में हुई थी।

Related posts