Dhanbad:सभी प्रखंडों में मीजल्स रूबेला टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news


धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को मीजल्स रूबेला टीकाकरण का शुभारंभ निजी/ सरकारी विद्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। एमआर अभियान का शुभारंभ प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया।

आज से अगले पांच सप्ताह तक 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका दिया जाएगा। यह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूल में दिया जाएगा।

खसरा और रूबेला दोनों ही वायरल रोग हैं। खसरा से बच्चों में निमोनिया या डायरिया जैसी बीमारियां होती है। वहीं रूबेला के कारण गर्भपात, मृत्यु और जन्मजात विकृति जैसे बिना आंख, कान, हाथ, पैर या बहरा हो सकता है। यदि सभी बच्चों (9 महीने से लेकर 15 वर्ष की आयु के बच्चे) को टीका, वैक्सीन दिया जाए, तो हमारे समाज से खसरा और रूबेला वायरस समाप्त हो जाएगा।

खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा।

Related posts