Dhanbad:पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय ने किया स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन



मेले का आयोजन 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में

धनबाद:बुधवार को जिला परिषद मैदान में आयोजित स्वदेशी हस्त शिल्प मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर के विधायक सरयू राय के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से स्वरोजगार के साथ साथ स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर
इस अवसर पर के. पी. गुप्ता , जेबीसीसीआइ सदस्य, आलोक प्रकाश, मुकेश सिंह, रोहित कुमार, कृष्ण अग्रवाल,प्रभास अग्रवाल,कैफ़ी मल्लिक,छोटे,अब्दुल कासमी,जयंत ,पिंटू आदि कार्यकर्ता मेले को सफल करने में अपना योगदान दिया। यह मेला दिनांक 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा। मेले में लगभग 70 स्टाल बनाए गए हैं।इसमें प्रमुख रूप से खादी के वस्त्र लखनऊ की चिकन,रेडीमेड कपड़े गृह सज्जा की वस्तु है खाने-पीने के स्टाल एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले की व्यवस्था की गई है।

Related posts