Dhanbad:डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के स्थापना के 23 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया रेजिंग डे

धनबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में बुधवार को स्कूल का स्थापना दिवस ‘रेजिंग डे’ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हवन एवं आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया उपस्थित थे। उनके साथ बीसीसीएल के जी एम प्लानिंग विद्युत शाह एवं बीसीसीएल की मैनेजर वेलफेयर निर्मला किरण भी मौजूद थी। इस अवसर पर सामूहिक हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। तत्पश्चात उन्होंने डायरेक्टर पर्सनल साहब को विद्यालय के अब तक के उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विगत 22 वर्षों से जिस तरह विद्यालय को बीसीसीएल प्रबंधन का साथ मिलता रहा है उसी तरह आगे भी बीसीसीएल प्रबंधन एवं डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी के सहयोग से विद्यालय का संचालन निर्बाध रूप से होता रहेगा। उन्होंने डायरेक्टर पर्सनल साहब को बताया कि विगत 20 वर्षों से विद्यालय के छात्र हर प्रतियोगिता के क्षेत्र में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।वहीं सभा को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्णा रमैया ने कहा कि उन्हें डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की उपलब्धियों की जानकारी यहां के लोगों के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें डीएवी कोयला नगर के उपलब्धियों की जानकारी समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से होती रही है आशीर्वाद समारोह में कक्षा 12वीं के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आने वाले वार्षिक परीक्षा फल में डीएवी कोयला नगर के छात्र जिले भर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में अपना परचम लहराएंगे उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव को विद्यालय के सफल संचालन के लिए एवं प्रबंधन के लिए बधाई का पात्र बताया। साथ ही उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने एवं अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निरंतर अध्ययनरत करने को कहा। डीपी मुरली कृष्णा रमैया ने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि विद्यालय को बीसीसीएल प्रबंधन से हमेशा सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का मुआयना किया एवं यहां की समुचित व्यवस्था से संतुष्ट हुए उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने डीएवी मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली का भी शुक्रिया अदा किया की धनबाद के कोयला नगरी में डीएवी कोयला नगर सरीखे विद्यालय एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां नैतिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है। उन्होंने संपूर्ण शिक्षक वर्ग को विद्यालय के अपना दिवस पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री रमैया ने कक्षा बारहवीं के छात्रों को 11 मोमेंटो एवं वार्षिक कैलेंडर देकर पुरस्कृत किया कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे

Related posts