_आजादी का अमृत महोत्सव – 2.0_
आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 अभियान के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वधान में बाघमारा प्रखंड अंतर्गत दरिदा पंचायत में वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ बीपीएम सुदीप कुमार के द्वारा किया गया।
साथ ही इसी पंचायत में नए बीसी पॉइंट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक सुदीप कुमार, सामुदायिक समन्वयक उत्तम कुमार दास द्वारा वित्तीय समावेशन और डिजिटल लेन देन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि वित्तीय जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त 2023 तक संचालित रहेगा। इसके तहत सखी मंडल की दीदियों तथा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी एवं उन्हें जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में सोशल सक्योरिटी स्कीम (पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं सभी दीदियों को अपने साथ साथ अपने पतियों और 18 साल से ऊपर के सभी बच्चों का बीमा करवाने तथा मई महीने के अंतिम सप्ताह में बीमा रेनीन्यूअल के लिए अपने अपने खाते में पैसा जरूर रखने का आवाह्न किया गया।
साथ ही हरिणा आजीविका संकुल संगठन में सक्षम केंद्र का उद्घाटन किया गया। सक्षम केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में निवास कर रहे हर एक परिवार को वित्त के बारे में साक्षर करना है ताकि लोगो को बचत कैसे करना हैं, बीमा क्यों करवाना चाहिए, पेंशन क्या है, बैंक क्यों जरूरी हैं, फ्रॉड से सावधान कैसे रहें इत्यादि के बारे में लोगो को जागरूक करना हैं।