Dhanbad:लिंडसे क्लब में बांग्ला नववर्ष पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

धनबाद.दुनिया भर में बंगाली नव वर्ष का दिन वास्तव में सभी बंगाली प्रेमियों के लिए एक उल्लेखनीय सांस्कृतिक दिन है और धनबाद का सबसे पुराना बंगाली संगठन लिंडसे क्लब और पुस्तकालय इसे बहुत ही शानदार तरीके से मनाता है। 15 अप्रैल बंगाली माह बैशाख का पहला दिन है.लिंडसे क्लब एवं पुस्तकालय के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बंगाली समुदाय से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. उत्सव के एक भाग के रूप में 9 अप्रैल को एक ” सिट एन्ड ड्रा ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और जीतने वाले प्रतिभागी को उसी कार्यक्रम में अध्यक्ष, सचिव और अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में क्लब के सदस्यों द्वारा गीत, नृत्य और नाटक के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहां क्लब के कुछ सदस्य और अन्य कलाकारों द्वारा निर्मित धनबाद मे नया बैंड “रोंगिला” का लोकार्पण हुया। रोंगिला बैन्ड का संगीत प्रदर्शन लोगों ने काफी पसंद किया।
क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा एवं सचिव डॉ. दीपक कुमार सेन ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को शानदार ढंग से आयोजित करने के लिए क्लब के प्रत्येक सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

Related posts