Dhanbad:श्वेता किन्नर का मुस्कान एक परिवार संस्था के द्वारा भव्य स्वागत

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news


निरसा: रविवार को निरसा विधानसभा के गुरुद्वारा प्रांगण में झारखंड चुनाव आयोग के द्वारा चयनित आईकॉन श्वेता किन्नर का मुस्कान एक प्रयास संस्था के द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया । यह स्वागत समारोह संस्था के संस्थापक सदस्य ललिता चौहान की अगुवाई में की गई इस मौके पर श्वेता किन्नर ने कहा कि मुस्कान एक प्रयास संस्था जो कार्य कर रही है उस कार्य में अगर सरकार भी थोड़ी सहायता करें तो यह संस्था और अच्छा काम करेगी मुझे पता चला यह संस्था रक्तदान में बहुत रुचि रखती है। कोरोना काल के समय यह संस्था ने बहुत से मां बहनों एवं भाइयों की जान बचाने के कार्य किए। इनका प्रयास काफी सराहनीय है। हमारा किन्नर समाज यह संस्था के लिए भगवान से प्रार्थना करती कि और आगे बढ़ चढ़कर यह कार्य करें और समाज की सेवा करें। इस अवसर पर मुस्कान एक प्रयास संस्था के संस्थापक सदस्य ललिता चौहान ने बताया कि आज निरसा की धरती पर एक ऐसे किन्नर का आगमन हुआ है जो झारखंड चुनाव आयोग का आइकॉन चुनी गई है और इसमें मुझे खुशी है कि आज हमारे कार्यक्रम में श्वेता किन्नर ने पहुंचकर चार चांद लगा दिया इसके लिए मैं किन्नर समाज का भी बहुत बड़ा आभारी हूं। इस मौके संस्था के सदस्य ललिता चौहान,मनोज कुमार मंडल,रवि सिंह चौहान,दीपक मिश्रा,संजय चौहान,बंदना बाउरी,सांतनु चक्रवर्ती, एवं साथ ही निरसा की सक्रिय महिलाएं मौजूद रहीं।

Related posts