*■ न्याय सदन सभागार में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सुश्री रंजना अस्थाना की अध्यक्षता में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक*
================================
*बोकारो :-* राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण,रांची के निर्देशानुसार *आगामी 13 मई 2023 को व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर* में *राष्ट्रीय लोक अदालत* का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर अब तक की गई कार्रवाई का सोमवार को *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुश्री रंजना अस्थाना ने न्याय सदन सभागार में समीक्षा* की। बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, डीएलएसए सचिव सुश्री निभा रंजन लकड़ा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण/बीमा कंपनी के अधिकारीगण आदि* उपस्थित थे।
*माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुश्री रंजना अस्थाना* ने सभी विभागों *निलाम पत्रवाद, सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग,बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य, उत्पाद आदि विभागों* द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की क्रमवार समीक्षा की और प्रदर्शन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो,इसे संबंधित विभाग के पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी विभागों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का *अद्यतन प्रतिवेदन विधिक सेवा प्राधिकरण बोकारो को आगामी 29 अप्रैल तक समर्पित* करने को कहा।
बैठक में *जिला निलाम पत्र पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, ट्राफिक डीएसपी पूनम मिंज, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत बीमा कंपनियों, बीएसएल के प्रतिनिधि,न्यायिक पदाधिकारी/अधिवक्ता आदि* उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |