धनबाद चिरकुंडा में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल की उपस्थिति में संपन्न हुई, बैठक में शामिल जिला उपाध्यक्ष सह एगारकुंड प्रखंड एवं चिरकुंडा नगर प्रभारी मुकेश सिंह, केंद्रीय सदस्य काजल चक्रवर्ती, 20 सूत्री अध्यक्ष गोपीन टुडू, वीरेंद्र अटल यादव, रंजीत बाउरी, हैदर अली, विश्वनाथ मुखर्जी, उमा पदो राखा, सपन लायक, लोहन राखा, और भी बहुत से लोग उपस्थित थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव