Dhanbad:मानव एकता दिवस” के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

आज दिनाँक 24 अप्रेल 2023 (सोमवार) को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी *”मानव एकता दिवस”* के शुभ अवसर पर *”सन्त निरंकारी मिशन”* के धनबाद शाखा द्वारा सन्त निरंकारी सत्संग भवन बरवाअड्डा धनबाद में विशाल *रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के स्वयं सेवक भाई-बहनों ने कुल *105* यूनिट रक्त दान किया।

शिविर का उद्घाटन श्रीमान के. के. गुप्त जी ADM Law & Order धनबाद के द्वारा किया गया। श्री गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा मिशन द्वारा रक्तदान का यह अभियान सराहनीय है। न जाने कितने लोग रक्त की कमी के कारण दम तोड़ देतें , पर अपना सगा भी रक्त देने को तैयार नही होते है। पर मिशन के अनुयाई रक्तदान कर न जाने कितने अनजान लोगों का जान बचाने का कार्य कर रहा है। मिशन हर क्षेत्र में लगातार समाजसेवा का कार्य कर रही है, इसके लिए जो भी सहायता की जरूरत होगी सरकार द्वारा दिया जाएगा।

मिशन के क्षेत्रिय प्रभारी श्री जी. एस. मित्तर जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मिशन का परिचय देते हुए बताया कि मानवता के मसीहा *बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज जी* की पावन स्मृति में 24 अप्रेल का दिन सम्पूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान सृंखलाओं का आयोजन से *”मानव एकता दिवस”* के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु ‘सन्त निरंकारी मिशन’ की सामाजिक शाखा ‘सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन’ द्वारा भारत वर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन के लगभग सभी शाखाओं सहित देश की राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर का ये महाभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किये।

जैसा कि सर्वविदित है कि *युगप्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज* सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त कराया, साथ ही समाज उथान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जिसमें सादा शादियाँ, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत *युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी* के प्रेरक संदेश *”रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में”* द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक नई सकारात्मक दिशा मिली। उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक निरंकारी भक्त मानवता के उपकार हेतु निरन्तर इसे जीवन्त रूप में अपनाकर लोक कल्याणार्थ हेतु अपनी सेवायें प्रदान कर रहें हैं।

निश्चित रूप में लोक कल्याण हेतु चलाया जा रहा यह महा अभियान *निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज* की सेवा प्रदत सिखलायों को दर्शाते हुए एकत्व एवं मानवता का दिब्य संदेश प्रेषित कर रहा है, जिससे निरंकारी जगत का हर प्राणी प्रेरणा लेकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहा है।

हर बार की भांति इस बार भी स्वयं सेवकों ने शिविर में रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक जलपान तथा समस्त साध संगत के लिए लंगर एवं कैंटीन का समुच्चित व्यवस्था किया गया था।

रक्तदान शिविर के साथ-साथ सत्संग भी चलता रहा, जहाँ भक्तों ने मिठी-मिठी गीत, भजन एवं प्रवचन का भरपुर आनन्द प्राप्त किया।


Related posts