धनबाद:पाठशाला शैक्षणिक ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित एकल पाठशाला,बोकारो मे सेंटर अधीक्षक रेनू कुमारी जी के देखरेख में संचालित हो रही है
एकल पाठशाला में शिक्षा ले रहे हैं बच्चों के नाम है श्रेया कुमारी, सृष्टि कुमारी,खुशबू कुमारी अभय कुमार,आरूष रंजन, अर्जुन सिंह,दीपिका कुमारी,प्रेम कुमार, कीर्ति कुमारी,प्रयाग, लक्ष्मी कुमारी आरोही,पूनम, दिव्या और तानिया है इन बच्चों को विद्यालय की तरफ से स्थित ना केवल निशुल्क शिक्षा बल्कि साथ में किताब कॉपी स्टेशनरी आदि के सामान भी मुहैया कराए गए हैं ज्यादातर बच्चे दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार से हैं तथा भविष्य को बदलने की इस प्रयास में बोकारो निवासी रेनू का भी सराहनीय योगदान है।

