Dhanbad:मारवाड़ी युवा मंच सत्र 2023-24 के अध्यक्ष बने सुनील सोनी शक्ति शाखा की अध्यक्ष बनी ममता अग्रवाल

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

धनबाद:मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा एव शक्ति शाखा ने सत्र 2023 -24 के लिए नये नेतृत्व का चयन किया गया। जिसमें सुनील सोनी को अध्यक्ष, राहुल अग्रवाल सचिव,अमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष,शक्ति शाखा अध्यक्ष ममता अग्रवाल,सचिव मेघा शर्मा नितिन अग्रवाल,रोहित सरावगी उपाध्यक्ष,विवेक मनकाशिया सहसचिव नियुक्त किये गए इस हेतु पदाधिकारियों को मारवाड़ी युवा मंच के संविधान के अनुसार शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में पिछले 2 वर्षों के कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गई और उसके अनुरुप सभी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में धनबाद शाखा की पूरी कार्यकारिणी,समाज बंधु, संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,चेतन गोयनका,अरविन्द आदि उपस्थित रहे।

Related posts