Dhanbad:अक्षय तृतीया के बाद सोना और चांदी की कीमतों में नरमी

अक्षय तृतीया में गोल्ड की जबरदस्त बिक्री के बाद मजबूत हाजिर मांग के बीच सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 345 रुपये घटकर 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबार में गोल्ड प्राइस 60,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में मजबूती आई।

दूसरी तरफ, चांदी भी 675 रुपये की गिरावट के साथ 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों का भाव गिरकर क्रमश: 1,982 डॉलर प्रति औंस और 24.95 डॉलर प्रति औंस रह गया

Related posts