Dhanbad:5 मई को ईस्ट बसुरिया खेमका आउटसोर्सिंग का चक्का जाम

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

तेतुलमारी: सोमवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा की एक बैठक ईस्ट बसुरिया शहीद मैदान में संदीप बाउरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का संचालन आनंद रवानी ने किया। बैठक में मुख्य रुप से मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि 6 अप्रैल को खेमका आउटसोर्सिंग,ईस्ट बसुरिया कोलियरी में बी सी के यु एंव मायुमो की तीन सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त बंदी था। जिसमें ओ पी प्रभारी की पहल पर ओ. पी. परिसर में कंपनी प्रबंधन,बी सी के यु एवं मायुमो के साथ वार्ता हुई जिसमें सभी मांगों पर विचार करते हुए सारी मांगों को मान लिया गया था। लेकिन आज वार्ता के 20 दिन गुजर गए,कंपनी प्रबंधन ने एक भी नियोजन नहीं दिया, मजबूरन 5 मई को बी सी के यु एंव मायुमो 25 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन चक्का जाम करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से औरधेन्दु दत्ता,प्रदीप रवानी,सुनील रामदास,सुखदेव बाउरी,उपेंद्र भुईया,प्रकाश भुईया,दीपक कुमार,गोपाल गुप्ता,राजकुमार तुरी,आनंद वर्मा,अमरजीत रवानी,अर्जुन रवानी आदि उपस्थित थे।

Related posts