Dhanbad:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Dhanbad Jharkhand India News Azad Duniya News City news

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।

जनता दरबार में गोपीनाथपुर पंचायत से आए शिकायतकर्ता ने मुखिया, मुखिया पति, पंचायत सचिव एवं पंचायत समिति के खिलाफ उपायुक्त को एक आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि इन सभी के मिलीभगत से अवैध तरीके से इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, विधवा आवास बनाया जा रहा है जो कि जांच का विषय है। उन्होंने गोपीनाथपुर पंचायत में हो रहे अवैध कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। उपायुक्त ने इस मामले को संबंधित पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु अग्रसारित किया

जनता दरबार में धनबाद के हीरापुर क्षेत्र से आए रेखा कुमारी ने नगर निगम द्वारा लगाए गए होल्डिंग टैक्स एवं अतिरिक्त टैक्स की विसंगति के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने पर आवेदन के माध्यम से बताया कि जिस अपार्टमेंट में वो रहते हैं उस अपार्टमेंट में 15 फ्लैट हैं इसमें से अधिकांश को होल्डिंग टैक्स के साथ अतिरिक्त टैक्स नहीं लगता है। लेकिन उन्हें होल्डिंग टैक्स ज्यादा और अलग से 50% अतिरिक्त टैक्स भी लगाया जाता है। जिसकी शिकायत नगर आयुक्त में लिखित रूप से की गई है। बावजूद इसके अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने इस मामले को नगर आयुक्त को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु अग्रसारित किया।

जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Related posts