डॉ. सबा आलम ने विद्यार्थियों को विनर माइंडसेट से कराया अवगत
झरिया:मैं हूं धनबाद समूह के तत्वाधान में मंगलवार को आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह झरिया में विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों को ज्ञान का खास तोहफा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य उमेश कुमार रवानी ने मैं हूं धनबाद समूह का स्वागत कर के किया। तत्पश्चात समूह की अध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने मैं हूं धनबाद समूह के विषय में विस्तार पूर्वक बताई तथा रिसोर्स पर्सन डॉक्टर शबा आलम खान का जोरदार तालियों से स्वागत किया। श्रीमती रत्नाकर ने कहा की डॉ. शबा आलम खान का हमारे बीच में उपस्थित होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसी हस्ती झरिया के गोलकडिह के आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में अपने ज्ञान का ज्योत जला रही हैं। हम सभी के लिए,संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए और आने वाले भविष्य अर्थात हमारे बच्चों के लिए भी सौभाग्य की बात है।डॉ. शबा आलम खान ने सर्वप्रथम बच्चों को विषय विनर माइंडसेट से अवगत कराया। तत्पश्चात विस्तारपूर्वक बच्चों के जीवन से जुड़ी हर बिंदु को बड़े ही सरल तथा रोचक तरीके से रखा। डॉ. आलम ने कई प्रकार की क्रिया कलाप तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने विषय को सरल एवं सहज बनाकर बच्चों को दिया।
बच्चों के चेहरे पर खुशी ये जाहिर कर रही थी की आज उन्हें कुछ खास मिला है।कार्यक्रम के अंत में मैं हूॅं धनबाद समूह ने बच्चों को मैं हूं धनबाद लिखा हुआ टोपी भेंट स्वरूप दीया।तत्पश्चात भूतपूर्व उप प्रधानाचार्य कृष्णा सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से समूह को तथा रिसोर्स पर्सन डॉ. शबा आलम खान को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में कल्पना झा, विकास कुमार चौधरी,एमडी सलाउद्दीन,सनोज कुमार,पंकज राठौर,पंकज बाल्मीकि,राकेश सिन्हा, स्वतंत्र कुमार, शालिनी मिश्रा, राहुल सिंह,दीपक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान था।


