धनबाद: मंगलवार को एनएसयूआई पी.के.रॉय कॉलेज कमेटी ने छात्र छात्राओं के समस्याओं को लेकर छात्रों की सामूहिक बैठक की गई। जिसमे सभी छात्र छात्राओं से उनकी समस्याएं पूछी गई। तथा बैठक के पश्चात उन समस्याओं को लेकर प्रिंसिपल का घरोव किया गया और अल्टीमेटम दिया कि जल्द से जल्द इन मामलों पर सार्थक पहल नहीं होगी तो हम धरना प्रदर्शन का सहारा लेंगे।
स्टूडेंट्स के समस्याओं जिसपर वार्ता की गई उसमें कॉलेज में ना तो आर ओ पानी की व्यवस्था है ना ही ठंडे पानी की।कॉलेज के कई क्लास रूम में पंखे नही, और साफ-सफाई की बहुत कमी है।
ऑनर्स पेपर को छोड़ कर कोई और पेपर की नही होती। पढ़ाई
कॉलेज की पार्किंग में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कॉलेज के बाहर गाड़ी लगाई जाती है जो चोरी की संभावना होती है तथा सीसीटीवी कैमरा नहीं है।गर्ल्स वॉशरूम की खराब स्थिति है।
सैनिटरी नैपकिन मशीन कई साल से खराब और कॉलेज को कोई फर्क नही पड़ता।इन जैसी और भी कई मामले की समस्याओं से अवगत कराया।कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने कहा कॉलेज प्रबंधन को बार- बार इन मुद्दों से अवगत कराया जा रहा लेकिन अभी तक कॉलेज प्रबंधन की और से कोई सार्थक पहल देखने को नहीं मिल रहा। अब हमें मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना होगा।मौके पर मौजूद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी,जिला उपाध्यक्ष रवि,जिला महासचिव रोहित पाठक ,कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष गौरव,उपाध्यक्ष रोशन कुमार,अमन प्रसाद,महासचिव सोहैल,जय प्रकाश सिंह, उत्कर्ष, सचिव सह मीडिया प्रभारी पियूष सिंह, सचिव नवनीत,आशुतोष,दीपक,गोपाल,त्रिशा,अंबिका, मौसमी, तनिषा,रोशनी, तथा 100 से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद थे।

